
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर में कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों का कहर एक बार फिर देखने को मिला। अरौल थाना क्षेत्र के बकोठी गांव के पास पेट्रोल पंप के निकट कन्नौज से कानपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार सर्विस रोड से अचानक सामने आए ट्रैक्टर से ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से जा टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर से जुड़ी ईंटों से भरी ट्राली पलट गई और सड़क पर ईंटें बिखर गईं, वहीं कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
हादसे के समय हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। तेज आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। कार में सवार छिबरामऊ कन्नौज निवासी सोनू यादव पुत्र शेर सिंह और मिर्जापुर शाहजहांपुर निवासी चेतन यादव पुत्र विष्णु दयाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार दोनों घायलों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया। इलाज के दौरान चेतन यादव की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस के माध्यम से दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए बिल्हौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद चेतन यादव को मृत घोषित कर दिया और घायल सोनू का उपचार शुरू किया।
घायल सोनू यादव के अनुसार वह और उनका मृतक साथी आयुर्वेदिक दवा बेचने का काम करते थे और उसी के संबंध में छिबरामऊ से कानपुर जा रहे थे। बकोठी के सामने ओवर ब्रिज से उतरते समय सर्विस रोड से अचानक ट्रैक्टर सामने आने से हादसा हो गया।
भीषण हादसे के बावजूद कार का एक भी एयरबैग नहीं खुला और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अगर कार के एयरबैग खुल जाते तो शायद युवक की जान नहीं जाती।
हादसे के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। पलटी ट्राली से बिखरी ईंटों के चलते वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया । प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही से किया गया ओवरटेक बताई जा रही है।






