December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  ककवन पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया । पुलिस ने उसके कब्जे से बिना नंबर प्लेट वाली चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी जितेंद्र राजपूत ने बताया कि उपनिरीक्षक प्रेमचंद, उपनिरीक्षक देवेश और कांस्टेबल संजय कुमार ,उमेश राजपूत सहित पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल चलाता हुआ मिला। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर वह मोटरसाइकिल के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।गहन जांच में पता चला कि मोटरसाइकिल चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी की पहचान बबलू कुशवाहा पुत्र रघुनाथ कुशवाहा के रूप में की है, जो कन्नौज जिले के तिर्वा थाना क्षेत्र के नया पुरवा का निवासी है।
पुलिस ने बबलू कुशवाहा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया और उसे जेल भेज दिया।