
संवाददाता
कानपुर। काकादेव थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में स्थित हल्दीराम रेस्टोरेंट में कॉफी पीकर लौटते समय फॉल्ट होने के कारण मां-बेटे करीब 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने टेक्नीशियन की मदद से 15 मिनट में रेस्क्यू करके दोनों को बाहर निकाल लिया।
रामकृष्ण नगर निवासी रजनीश गुप्ता अपनी मां कस्तूरी गुप्ता का चेकअप कराने के लिए लाजपत नगर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में गए थे। डॉक्टर को दिखाने के बाद वह दोनों शिवाजी नगर स्थित हल्दीराम रेस्टोरेंट के फर्स्ट फ्लोर में कॉफी पीने गए।
कॉफी पीने के बाद होटल के ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचने के लिए दोनों लिफ्ट में घुसे थे। वह लोग नीचे उतर ही रहे थे, कि अचानक लिफ्ट बंद हो गई और अंधेरा छा गया।
शोर मचाने पर रेस्टोरेंट कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों को घटना की जानकारी हुई। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गई। रेस्टोरेंट कर्मियों ने मदद के लिए फायर विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में सीएफओ दीपक शर्मा, फायर स्टेशन अफसर परमानंद पांडेय समेत फायर टीम पहुंची और करीब 15 मिनट में रेस्क्यू कर टेक्नीशियन की मदद से मां बेटे को सकुशल बाहर निकाल लिया। घबराए मां बेटे को आराम मिलने के बाद दोनों चले गए। टेक्नीशियन ने बताया कि बारिश और तेज हवा के कारण हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट हुआ था इस कारण उनका सर्वर रूम और लाखों के उपकरण जल गए। इसी के चलते लिफ्ट चलते-चलते बंद हो गई थी।






