आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर के सचेंडी क्षेत्र में रविवार सुबह एलपीजी से भरे टैंकर और पिकअप की आपस में टक्कर हो गई। पिकअप से टक्कर के बाद एलपीजी भरे टैंकर से गैस लीक होने लगी। इससे दहशतजदा होकर राहगीरों ने अपने वाहन हाइवे पर रोक दिए।मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और अफसर भी पहुंच गए।हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर करीब दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हादसे की वजह से राहगीरों में दहशत इसलिए भी ज्यादा देखी गई क्योंकि जयपुर में भी कुछ इसी तरह हादसा हुआ था।सूचना पाकर दमकल कर्मी लगातार गैस रिसाव के प्रभाव को कम करने में लगे रहे।
यह हादसा सुबह करीब छह बजे चकरपुर मंडी के पास एक रिसॉर्ट के सामने हुआ। टक्कर के बाद पिकअप का अगला हिस्सा टैंकर के नीचे घुस गया। इसके बाद टैंकर से गैस लीक होनी शुरू हो गई। पुलिस ने बताया कि टैंकर-पिकअप में टक्कर के बाद गैस कंटेनर से एलपीजी गैस का रिसाव शुरू हो गया। इस दौरान पुलिस ने आसपास के लोगों से भी अलर्ट रहने के लिए कहा। यहां जो वाहन रूके, उन्हें भी उसे बंद करने को कहा गया।जिससे किसी तरह का हादसा रोका जा सके।इसके बाद दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया गया।
पुलिस की सूचना के बाद इंडियन ऑयल के इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंच गई। इंजीनियरों की टीम को यहां गैस रिसाव रोकने में काफी वक्त लग गया। बाद में हाइवे की सर्विस लेन से धीमी गति से वाहनों को निकाला गया।