
आ स. संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। उत्तरीपूरा कस्बा निवासी गोलू राठौड़ जब घर से बाजार की तरफ पैदल जा रहे थे, तभी जीटी रोड पर सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में गंभीर रूप से घायल गोलू को राहगीरों की मदद से पहले आनंद नगर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया, जहां देर रात उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने भाग रहे पिकअप चालक को वाहन समेत पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।