January 18, 2025

कानपुर। कल्याणपुर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस ने गर्भवती फीमेल डॉग को कुचल दिया जिससे उसका का सिर और पेट फट गया। फीमेल डॅाग का पेट फटने से उसके सभी 6 बच्चे बाहर आ कर सडक पर फैल गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़कर बस रुकवाई। और ड्राइवर से विरोध जताया तो वह उल्टा लोगों को धमकाते हुए मौके से भाग गया। शहर में जानवरों के लिए काम कर रही बेजुबान सेंचुरी फाउंडेशन ने बस ड्राइवर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। नवाबगंज के विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी विवेक तिवारी यह एनजीओ  चलाते हैं। विवेक के मुताबिक- बुधवार की सुबह इंदिरा नगर बुद्धा पार्क के पास से वह गुजर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रही गर्भवती फीमेल डॉग को रौंद दिया। विवेक ने बस में चढ़ कर ड्राइवर से इसका विरोध किया, तो ड्राइवर उल्टा गुस्सा हो गया। उसने गाली-गलौज करते हुए डांट कर बस से नीचे उतरने को कहा। बस ड्राइवर ने अपनी गलती नहीं मानी। उसने कहा कि जो करना है कर लेना। इस दौरान उसने बीड़ी जला ली और धमकी देते हुए कहने लगा- गर्मी न दिखाओ। खूब वीडियो बना लो। गाली देते हुए कहा- ज्यादा कलाकारी दिखा रहे हो। यहीं खड़े रहो, अभी आकर बताता हूं। फिर वहां से भाग निकला।विवेक ने बताया- पार्क के पास स्ट्रीट डॉग हैं। इन्होंने आज तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। जिस फीमेल डॉग की मौत हुई, वह काले रंग की थी। उसे स्थानीय लोग और दुकानदार लल्ली कहकर बुलाते थे। उसकी बुरी तरह मौत हुई है। मेरे पास घटना के वीडियो भी हैं। साथ ही सीसीटीवी  फुटेज है, जिसमें दिख रहा है कि टक्कर के बाद भी अगर ड्राइवर बस रोक लेता तो उस बेजुबान की जान बच जाती।एसीपी कल्याणुर अभिषेक पांडेय ने बताया- एनजीओ संचालक की तहरीर पर बस ड्राइवर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में एफआईआर  दर्ज की गई है। जल्द बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की जांच करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।