January 18, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मशरूम शोध एवं विकास केंद्र, पादप रोग विज्ञान विभाग के अंतर्गत एक छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 16 दिसंबर से 21 दिसंबर 2024  तक आयोजित किया जा रहा है। 

मशरूम शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ एस.के.विश्वास ने बताया कि कोई भी व्यक्ति यदि मशरूम की खेती या व्यवसाय करना चाहते हैं तो यह उनके लिए उत्तम अवसर है। डॉ. विश्वास ने बताया कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करके  लोग एस्टर, बटन या मिल्की मशरूम की खेती शुरू कर सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि इस 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विस्तार से प्रशिक्षणार्थियों को तकनीकी सलाह उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान मशरूम उगाने के विभिन्न प्रकार के प्रयोग भी कराए जाएंगे। डॉ. विश्वास ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए पंजीकरण शुल्क रु.1000 है। अगर कोई प्रशिक्षणार्थी  बाहर से आता है। तो उसके रुकने की भी व्यवस्था होगी। लेकिन उसके लिए प्रशिक्षणार्थी को अलग से शुल्क देना होगा।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने बताया कि सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों को विश्वविद्यालय से प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मशरूम पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कोई भी व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।