February 7, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  बिधनू थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पतारा कस्बा निवासी पीयूष त्रिपाठी देर रात अपनी बाइक से कानपुर जा रहे थे। बिधनू थाना क्षेत्र में कानपुर-सागर हाइवे पर स्थित हरबसपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया।
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आईडी से उसकी पहचान की, और परिजनों को सूचित किया। पीयूष एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में  नौकरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। 

मृतक के पिता देवेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पीयूष उनका इकलौता बेटा था और बुढ़ापे का सहारा था। वे गहरे सदमे में हैं और लगातार यही पूछ रहे हैं कि भगवान ने उन्हें इतनी बड़ी सजा क्यों दी। उन्होंने कहा कि बेटे की मौत के साथ उनके घर का चिराग बुझ गया है। 

बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश कर रही है।