December 27, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
घाटमपुर में एक सड़क हादसे में राजमिस्त्री की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने राजमिस्त्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद निवासी अजय कुरील राजमिस्त्री का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घर पर पत्नी अंजना, एक बेटी अंजली, तीन बेटे आदर्श, अभिषेक, कृष्णा के साथ रहती है। अजय राजमिस्त्री का काम करने कानपुर गए थे। वहां से देर रात वापस लौटे। फिर गांव के किनारे स्थित खेत में शौच के लिए चले गए। वहां से घर वापस लौट रहे थे। तभी कानपुर सागर हाइवे पर सड़क पार करते समय तेज रफ्तार डंपर ने राजमिस्त्री को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने युवक का शव हाईवे पर पड़ा देखा तो फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी।
घाटमपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि राजमिस्त्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Related News