December 12, 2024

आ स. संवाददाता

कानपुर। नगर के व्यस्ततम टाटमिल चौराहे के समीप स्थित एक दुकान के तीसरे मंजिल पर बने स्टोर रूम में शुक्रवार को अचानक आग लगने से अफरा—तफरी मच गई। आग की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मचारियों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आग से जनहानि की कोई सूचना नहीं है।  मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि टाटमिल चौराहे के समीप  नारायण ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। शुक्रवार को अचानक  नारायण ट्रेडर्स के तीसरी मंजिल में अचानक आग लगने से अफरा—तफरी मच गई। आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन मीरपुर छावनी से तत्काल दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पा लिया। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। पहली नजर में देखते हुए  शार्ट सर्किट से आग लगना माना जा रहा है। अग्निशमन दल के कर्मचारियों की सक्रियता से कोई जनहानि नहीं हुई।