February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
डॉक्टर पति 50 लाख रुपए मांग रहा है। नहीं लाने पर जान से मारने की धमकी देता है। पति ने लात-घूंसों से काफी पिटाई की। पिस्टल निकालकर कहा कि  ज्यादा पुलिस को बुला रही हो, तुम्हारा आज काम खत्म करता हूं। मेरी मां और भाभी जब ससुराल वालों को समझाने पहुंची तो उन्होंने कहा रुपए दो, नहीं तो अपनी बेटी को ले जाओ। यह आरोप डॉ. प्रिया कटियार ने लगाए हैं। उन्होंने पति समेत अपने ससुराल वालों के खिलाफ बर्रा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
बर्रा की रहने वाली डॉ. प्रिया कटियार की शादी बरेली के रहने वाले डॉ. अरुण कुमार गंगवार से 20 अक्टूबर 2020 को हुई थी। उनकी शादी लैंडमार्क होटल में धूमधाम से हुई थी। उन्होंने बताया कि शादी में 40 लाख रुपए से अधिक खर्च हुए थे। इसमें 20 लाख की गोल्ड- सिल्वर की ज्वैलरी दी गई थी । साथ ही 3 लाख का घर का सामान और 8 लाख रुपए कैश दिए गए थे। वहीं होटल की बुकिंग में साढ़े नौ लाख से ज्यादा खर्च किए थे।
डॉ. प्रिया ने बताया कि  जब वह शादी के बाद ससुराल पहुंची तो दूसरे दिन से ही लोगों ने कम दहेज को लेकर ताना देना शुरू कर दिया। मैंने उनसे कहा कि अपनी हैसियत के हिसाब से हम लोगों ने सब कुछ दिया है।
उन्होंने बताया कि पति अरुण उस समय एमडी की पढ़ाई कर रहे थे। मैं उनके साथ चली गई और हॉस्टल में रहने लगी। लेकिन  कोविड के समय जब मेरी तबीयत खराब हुई तो पति ने मुझे मायके भेज दिया।
डॉ. प्रिया ने बताया कि कोरोना काल में मेरे नंदोई डॉ. अरविंद गंगवार की मौत हो गई। जब मैं अपने पति के पास लखनऊ पहुंची तो उन्होंने मुझ से गाली-गलौज की। 15 फरवरी 2021 को सास, जेठ और नंद भी लखनऊ आ गए। वो लोग नंदोई की मौत का जिम्मेदार मुझे ठहराने लगे। मैंने जब विरोध किया तो ससुराल वालों ने मारपीट की। मैं वहां से किसी तरह जान बचाकर भागी।
मैंने तुरंत पूरी घटना के बारे में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। तभी जेठ ने मेरा मोबाइल छीन लिया और मुझे  धक्का देकर गिरा दिया। पति ने लात घूंसों से काफी मारा। फिर अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली और बोले- पुलिस को बुला रही हो, मैं अभी कहानी खत्म करता हूं। लेकिन मेरी सूचना पर पुलिस तब तक आ गई थी। वहां पुलिस ने ससुराल वालों को हिदायत दी कि दोबारा ऐसी हरकत न की जाए। 

कुछ समय बाद थाने में पंचायत के बाद मैं अपनी ससुराल बरेली चली गई। कुछ दिन तो सब ठीक चला लेकिन बाद में फिर से ससुराल वाले परेशान करने लगे। जब मेरी मां और भाभी उन्हें समझाने पहुंचे तो उन लोगों ने फिर से धमकी दी कि 50 लाख रुपए लेकर आओ नहीं तो अपनी बेटी को ले जाओ। अगर ऐसा नहीं किया तो इसे घर से निकाल देंगे और कोई कुछ नहीं कर पाएगा।
इंस्पेक्टर बर्रा राजेश कुमार शर्मा ने बताया मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। तथ्यों के आधार पर  कार्रवाई की जाएगी।