आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त सुधीर कुमार के निर्देश पर नगर निगम द्वारा संचालित किये जा रहे गौ-आश्रय स्थलों पर संरक्षित गौवंश को इस समय चल रही शीत लहर से बचाव हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे है। इसके लिए विगत सप्ताह मोतीझील स्थित प्रमिला सभागार में एवं स्पीकवेल, काकादेव में वृहद कैम्प का आयोजन कर डाग लवर्स को लगभग 300 डॉग मैट्रस का वितरण किया गया था। इसके साथ ही साथ 300 काउ कोट का भी वितरण किया गया।
पनकी स्थित नंदीशाला में कान्हा गौशाला, किशनपुर में बकरमण्डी एवं जाजमऊ स्थित गौशालाओ पर संरक्षित गौवंशो को शीत लहर से बचाव हेतु गौशाला के शेडों को तिरपाल से ढक दिया गया है। जिससे गौवंशो को शीत लहर के प्रकोप से बचाया जा सके।
इन गोवंश आश्रय स्थलों पर इसके साथ ही साथ प्रतिदिन शाम को अलाव जलाने की व्यवस्था भी की गयी है। बीमार, असक्त एवं वृद्व गौवंशो को सर्दी से बचाने हेतु काउ कोट भी पहनाये जा रहे है।