October 5, 2024

कानपुर। नगर की सडकों पर एक ही दिन में पांच अलग-अलग सड़क हादसे घटित हो गए जिसमें महिला समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। पहला हादसा घाटमपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव के पास हुआ। यहां पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एटा जिले के नया गांव निवासी पवन कुमार (35) घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घायल को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं दूसरी घटना जैतीपुर गांव के पास हुयी यहां पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार सजेती थाना क्षेत्र के दुर्गागंज निवासी धर्मेंद्र (25) और साथी कुआ खेड़ा गांव निवासी कुलदीप सचान घायल हो गए।पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर दोनों युवकों को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां दोनों का उपचार जारी है। मुगल  रोड पर स्थित बंबा के पास तीसरा सड़क हादसा हुआ। यहां पर अज्ञात वाहन बाइक सवार युवकों को टक्कर मारते हुए भाग निकले। हादसे में बाइक सवार घाटमपुर के अछी मोहाल निवासी अभिषेक शर्मा(42), साथी (55) अरुण कुमार घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को भी कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया है।चौथा सडक हादसा परास  गांव के पास हुआ। यहां पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घाटमपुर नगर के कजियाना मोहल्ला निवासी जमीर अहमद (25) साथी कानपुर के परेड निवासी राकिस (18) घायल हो गए। सूचना पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में उनको भी कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां दोनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सजेती थाना क्षेत्र गांव अज्योरी के पास पांचवे सड़क हादसे में किनारे खड़े ऑटो को डंपर टक्कर मारते हुए भाग निकला। हादसे में धनीराम की 60 वर्षीय पत्नी गंगाजली उनकी बेटी ममता घायल हो गई। पीएनसी ने घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों का उपचार जारी है।घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अलग-अलग सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।