
आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर के प्राणी उद्यान में नए साल के मौके पर 8 नए वन्य जीव आएंगे। इस बार नए साल में पहली बार चिड़िया घर के दर्शकों को साउथ इंडिया का काला हंस और आस्ट्रेलिया में पाए जाने वाला तोता ल्यूटिनो पैराकीट देखने को मिलेगा । इन नए 8 मेहमानों के बदले में 8 वन्यजीव कानपुर जू से विशाखापट्टनम भेजे जाएंगे।
कानपुर प्राणि उद्यान के वन रेंजर नवेद इकराम ने बताया कि कानपुर प्राणि उद्यान व इंदिरा गांधी ज्यूलॉजिकल गार्डन विशाखापट्टनम के साथ अनुबंध किया गया है।
उन्होंने बताया कि कानपुर के चिड़ियाघर के इतिहास में पहली बार साउथ इंडिया के ब्लैक स्वान का एक जोड़ा व अस्ट्रेलिया में पाए जाने वाला तोता ल्यूटिनो पैराकीट के 3 जोड़े यहां के दर्शकों के लिए लाए जा रहे हैं। इसके अलावा ग्रीन इग्वाना के दो जोड़े, स्टार्ट टोरटाइज के 3 जोड़े, एक नर भेड़िया, दो नर व एक मादा वाइल्ड डॉग, दो मादा कांकड़, एक नर लकड़बग्घा यहां लाए जाएंगे।
रेंजर नवेद इकराम ने बताया कि इन मेहमानों के आने के एवज में कानपुर जू से मादा लकड़बग्घा, एक नर व दो मादा बारासिंहा, एक नर व दो मादा पाड़ा हिरन, दो जोड़े सुरखाब, 3 जोड़े कलीज फिजेंट व दो जोड़े दो मुंहा सांप विशाखापट्टनम के जू में भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन वन्यजीवों की अदला बदली नए साल में की जाएगी।नए साल में यहां पर आने वाले दर्शकों को नए वन्य जीवों को देखने का मौका मिलेगा।