June 20, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  नगर में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 का आयोजन किया गया। इसमें करीब 6000 अभ्यर्थी शामिल हुए । कानपुर में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा शांति पूर्ण तरीके से सफल हो गई हैं। इसमें जीएस और लैंग्वेज का पेपर काफी आसान आया था।

परीक्षा के बाद बाहर निकले अभ्यर्थियों ने परीक्षा को आसान बताया। सभी के चेहरे से लग रहा था कि परीक्षा के सवालों ने अभ्यर्थियों को ज्यादा परेशान नहीं किया। वहीं कुछ अभ्यर्थीयों ने ये भी कहा कि जीएस के एक या दो सवाल ऐसे थे, जिनको समझने में थोड़ा समय लगा।
कुशीनगर से आए उत्तम कटियार ने बताया कि दोनों ही पेपर काफी आसान थे। पेपर ने ज्यादा समय नहीं लिया। जीएस की बात करें तो उसके भी सवाल काफी आसान थे, जिसने पढ़ा होगा उसने पूरा पेपर हल किया होगा।
कानपुर के तलहा ने कहा जीएस के एक या दो सवाल सिर्फ ऐसे थे, जिनको समझने में थोड़ा समय लगा, नहीं तो पेपर काफी आसान था। इसे समझने में ज्यादा समय नहीं लगा। लैंग्वेज की बात करे तो उसका पेपर इस बार आसान आया था।