
संवाददाता
कानपुर। सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेनों की लेट लतीफी से यात्री परेशान रहे। यहाँ से गुजरने वाली छह ट्रेनें तीन से आठ घंटे की देरी से पहुंचीं।
नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 02570 सबसे ज्यादा आठ घंटे लेट रही। बरौनी-नई दिल्ली 02563 और खुर्दा रोड-नई दिल्ली स्पेशल 04059 छह-छह घंटे देरी से पहुंचीं।
आनंद विहार-गया स्पेशल 02398 और पटना-नई दिल्ली स्पे शल 04087 साढ़े तीन घंटे लेट रहीं। आनंद विहार-गया स्पेशल 02398 तीन घंटे की देरी से पहुंची।
ट्रेनों की लगातार देरी से परेशान होकर कई यात्रियों ने अपने टिकट कैंसिल करा दिए। वे दूसरी ट्रेनों से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।