January 2, 2026

संवाददाता

कानपुर। नगर में कानपुर विकास प्राधिकरण के जोन-2 में मात्र 4 महीनों में सुलझे 5 वर्षों से अधिक पुराने भूखंड के विवादित मामलो में रामगंगा इन्क्लेव और महावीर नगर विस्तार योजना पार्ट-2 के आवंटियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। वर्षों से अपने हक की प्रतीक्षा कर रहे आवंटियों के चेहरों पर तब मुस्कान लौट आई जब उनके जटिल विवादों का आज सफलतापूर्वक निस्तारण कर दिया गया । 

प्राधिकरण में पदभार ग्रहण करने के मात्र 4 महीनों के भीतर मीनाक्षी गुप्ता – विशेष कार्याधिकारी ने व्यक्तिगत रुचि लेते हुए इन योजनाओं के लंबित मामलों को प्राथमिकता दी। जो विवाद 2016 और 2020 से फाइलों में दबे थे, उन्हें न केवल सुलझाया गया, बल्कि आज पारदर्शी तरीके से लॉटरी प्रक्रिया संपन्न कराई गई । 

इसमें महावीर नगर विस्तार पार्ट-2 योजना के कुल 877 भूखंडो में से ब्लाक- ए में 52, ब्लाक – बी में 2 व ब्लाक – सी में 48 कुल 102 विवादित भूखंडों का निस्तारण करते हुए, सभी प्रभावितों को वैकल्पिक भूखंड आवंटित कर दिए गए हैं ।

इसी प्रकार रामगंगा इन्क्लेव के 22 विवादित ईडब्लूएस भूखंडों की लॉटरी प्रक्रिया आज पूर्ण की गई। विशेष संवेदनशीलता बरतते हुए, जिन आवंटियों के पास पूर्व में कॉर्नर के भूखंड थे, उन्हें पारदर्शी लॉटरी के माध्यम से कॉर्नर के भूखंड ही आवंटित किए गए।

2016 और 2020 से लंबित इन विवादों को 4 महीने में समाप्त करना पूरी केडीए टीम की मेहनत और जन – हित के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है।