
आ स. संवाददाता
कानपुर। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में हर स्नान के एक दिन पहले कानपुर परिक्षेत्र से रोडवेज की 452 बसें पहुंचेगी। इसी के साथ ही शहर से 90 ई-बसें भी महाकुंभ के लिए भेजी जाएंगी। कानपुर परिक्षेत्र में कुल 644 बसें हैं। आधी से ज्यादा बसें महाकुंभ में चली जाने से कानपुर से अन्य शहरों को आने – जाने वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के कानपुर परिक्षेत्र के अंतर्गत आजादनगर, विकासनगर, जूही, माती, उन्नाव और खागा डिपो आते हैं। यहां उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के साथ ही अनुबंधित 644 बसें हैं, जिन्हें मेरठ, दिल्ली, गाजियाबाद, महोबा, चित्रकूट ,गोरखपुर, गोंडा, वाराणसी, सोनभद्र, , बांदा, फर्रुखाबाद, कन्नौज के लिए चलाया जा रहा है।
नगर के झकरकटी, रावतपुर और चुन्नीगंज बस अड्डे से हर दिन हजारों की संख्या में यात्री अपने गंतव्य के लिए जाते हैं। महाकुंभ मेले के लिए प्रदेश से करीब 7500 रोडवेज की बसें चलाने का प्लान तैयार किया गया है। इसमे कानपुर परिक्षेत्र को 452 बसें देने का लक्ष्य मिला है।
महाकुम्भ के लिए रोडवेज के अधिकारियों ने इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं।
रोडवेज द्वारा राममनोहर लोहिया वर्कशाप और सेंट्रल वर्कशॉप में नई बसें तैयार की जा रही हैं, जबकि कुछ निजी कंपनियों को भी नई बसें बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। राम मनोहर लोहिया वर्कशॉप में ई- बस को भी तैयार किए जाने का काम शुरू कर दिया गया है ।