July 16, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  प्रयागराज महाकुंभ के बीच एक अनोखी पहल सामने आई है। उन्नाव से तीन युवा श्रद्धालुओं ने स्केटिंग के जरिए 300 किलोमीटर की प्रयागराज की यात्रा शुरू की। ये तीनों नवयुवक अपने हाथों में भगवा ध्वज और तिरंगा लेकर कानपुर से होते हुए प्रयागराज की ओर बढ़ गए।
इस अनूठी यात्रा का नेतृत्व कर रहे शुभम ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य भ्रमण के साथ-साथ सनातनी एकता का प्रचार और समाज में शांति व भाईचारे का संदेश फैलाना है। 

यात्रा के दौरान तीनों श्रद्धालु जय श्री राम और हर हर महादेव के जयघोष के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
शुक्लागंज उन्नाव निवासी हिमांशु कुशवाहा ने बताया कि यह उनकी पहली स्केटिंग यात्रा है। इससे पहले वह साइकिल से बाराबंकी स्थित लोधेश्वर मंदिर की यात्रा कर चुके हैं। उनका मानना है कि इस तरह की यात्राएं भारत की एकता को मजबूत करने में योगदान देती हैं।
महाकुंभ में स्नान के लिए इतनी लंबी दूरी स्केटिंग के माध्यम से तय करना श्रद्धालुओं की आस्था और समर्पण का अद्भुत उदाहरण है। यह यात्रा न केवल युवा श्रद्धालुओं की दृढ़ संकल्प शक्ति को दर्शाती है, बल्कि सामूहिक आध्यात्मिक यात्रा का एक बेहतरीन उदाहरण है। 

Related News