
संवाददाता
कानपुर। शहर के दक्षिण क्षेत्र में 3 सड़कें अत्याधुनिक तकनीक से बनेंगी। सीएम ग्रिड योजना के तहत 141 करोड़ रुपए से सड़कों को बनाया जाएगा। यह तीनों ही सड़कें शहर के दक्षिण भाग में चयनित की गई हैं। इससे पहले योजना के तीसरे चरण में 6 सड़कों को बनाए जाने के लिये चयनित किया गया था।
लेकिन शासन की ओर से पर्याप्त बजट न मिलने की वजह से 3 सड़कों को हटा दिया गया है। सीएम ग्रिड योजना के तहत प्रथम और द्वितीय चरण में करीब 271 करोड़ रुपए से 10 सड़कों को निर्माण किया जा रहा है। तीसरे फेस में 3 नई सड़कों का चयन किया गया है। यह सड़कें दक्षिण क्षेत्र की हैं।
पहला जोन 2 में हमीरपुर से भूरेपुरवा नौबस्ता तक 4500 मीटर सड़क का निर्माण करीब 60.75 करोड़ रुपए से होना है।
दूसरा जोन 5 में सचान गेस्ट हाउस से दबौली चौराहा होते हुये हरमिलाप स्कूल तक 2875 मीटर सड़क निर्माण 52.82 करोड़ रुपए से होगा।
तीसरी जोन- 3 में किदवई नगर चौराहा से बारादेवी होते हुए जूही डिपो चौराहा तक 1960 मीटर में 27.44 करोड़ रुपए से सड़क बनेगी।