
आ स. संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर में एक सीमेंट-मौरंग व्यापारी के यहां चोरी की वारदात हुई। चोरों ने दुकान से 3.57 लाख रुपये नकद और सोने के जेवरात चुरा लिए।
प्रॉपर्टी डीलर तिलकभान सिंह यादव की महाराजपुर हाइवे पर सीमेंट-मौरंग की दुकान है। रोजाना की तरह वह दुकान में ताला लगाकर ऊपर के कमरे में सो गए थे। इसी दौरान बगल के मकान से चोर दुकान में घुस गए।
चोरों ने आलमारी से 3.50 लाख रुपये नकद, सोने की चेन और अंगूठी चुरा ली। साथ ही खूंटी पर टंगे पैंट से 7 हजार रुपये भी ले गए। शोर की आवाज सुनकर तिलकभान की नींद खुली, लेकिन चोर भाग निकले।
पीड़ित ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।