
आ स. संवाददाता
कानपुर। खलासी लाइन निवासी कारोबारी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठगों ने 21 लाख रुपए ठग लिए । घटना को अंजाम देने से पहले कारोबारी को झांसा देकर एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया, इसके बाद दो खातों में रकम मंगाई। 66 लाख रुपए मुनाफा होने पर कारोबारी ने पैसे मांगे तो ठगों ने ग्रुप खत्म कर दिया, जिसके बाद कारोबारी को एप के फर्जी होने की जानकारी हुई। कारोबारी ने साइबर सेल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
खलासी लाइन निवासी कारोबारी राजेश शाह ने बताया कि उन्होंने मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसिएल क्लब के नाम का एक एप देखा। जिसके बाद अनन्या स्मिथ नाम की युवती ने 23 अगस्त 2024 को उनसे संपर्क किया और उन्हें शेयरों में निवेश करने पर 3 माह में 30 प्रतिशत फायदा होने की बात कह कर निहारिका ग्रुप ज्वाइन करने के लिए कहा।
इसपर 5 सितंबर को उन्होंने 1,19,280 लाख रुपए भेज दिए। इसके बाद 6 से 10 सितंबर तक के बीच में 21 लाख रुपए दे दिए। राजेश के मुताबिक 11 सितंबर को निवेश रकम व फायदा समेत 31,83,300 रुपए बताया गया। विभिन्न शेयरों में निवेशित धनराशि व उसके फायदे से कुल 66,17,700 रुपए बताया गया।
इसके बाद साइबर ठगों ने दोबारा 10 लाख रुपए की मांग की। मना करने पर 20 अक्टूबर को निहारिका ग्रुप ने एप बंद कर दिया, जिसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। तब कारोबारी ने साइबर थाने में शिकायत की। साइबर इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।