
संवाददाता
कानपुर। गुजैनी में नाबालिग के संग हैवानियत की सारी हदे पार करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी शांतनु और छोटू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मुख्य आरोपी दीपक पाल का 15 दिन पूर्व इलाके के एक युवक से विवाद हुआ था। जिसमें दीपक ने उसे जमकर पीटा था। दीपक को शक था नाबालिग ने विपक्षी युवक को मुखबिरी करते हुए घर दिखाया है। इसके बाद उसे सबक सिखाने की योजना बनाई। इसी के चलते उसे जरौली फेज दो स्थित तिकोना पार्क बुलाया फिर गाड़ी में बैठाकर सुनसान जगह पर ले जाया गया।जहां पर उसके साथ सभी ने हैवानियत की हदे पार की।
1गुजैनी निवासी किशोर संग हैवानियत करने का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने जांच की तो गुजैनी निवासी एक कॉस्मेटिक दुकानदार किशोर ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले दीपक पाल ने अपने साथियों शांतनु, डीके, छोटू व एक अन्य ने साथ मिलकर मिलने के बहाने बुलाकर कार में बैठाकर अगवा करने के बाद एक कमरे में ले जाकर जमकर पीटा था।
साथ ही उसे यूरीन पिलाने के बाद चप्पल में थूक कर चटाया। मामले में पुलिस ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि शांतनु और छोटू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
शांतनु ने ही पूरी घटना का वीडियो बनया था, जबकि छोटू साथ में था। दोनों ने पूछताछ में मुखबिरी के शक में घटना को अंजाम देने की बात कही है। वहीं सामने आया है कि घटना 25 मई की नहीं 15 मई की है। अन्य की तलाश की जा रही है।