
आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर में पनकी मंदिर के पास एक तेज रफ्तार टूरिस्ट बस पलट गई। इस हादसे में 16 यात्री घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने यात्रियों को बाहर निकाला और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया।
दुर्घटना ग्रस्त हुई बस में 30 यात्री सवार थे, साथ ही बस में ऊपर से लेकर नीचे तक अवैध रूप से सामान भी भरा हुआ था। इस सामान की वजह से यात्रियों को ज्यादा चोटे आई है।
भाटिया तिराहा के आगे रेलवे पुल के पास यह यात्री बस अनियंत्रित होने के बाद पलट गई। बस में यात्री फंसे हुए थे और चीख-पुकार मची थी। मामले की जानकारी मिलते ही पनकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
पुलिस ने घायल हुए 16 यात्रियों को पास के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। इसके साथ ही उनके परिवारीजनों को फोन पर हादसे की सूचना दी गई।
पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि देर रात पीआरवी को सूचना मिली कि एक टूरिस्ट बस सर्विस की बस रामा पैलेस पनकी मंदिर के पास से कोयला नगर रामादेवी लौट कर जा रही थी। यह बस सड़क के किनारे पलट गई थी। बस पलटने से घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए अस्पतालों में भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जाँच कर रही है।