आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर के वेदा फिजियोथेरेपी एंड चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर की ओर से कर्रही रोड पर एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें हड्डी रोग, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट , बाल रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ व सर्जन मौजूद रहे। इस हेल्थ कैंप में 150 मरीजों की जांच के बाद उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।
सेंटर के संचालक डॉ.नीलू कुमार, डॉ.अंकुर गौतम व लवकुश कुमार ने बताया कि हेल्थ कैंप में शारीरिक व मानसिक समस्याएं जैसे बच्चों का बोल न पाना, चलने, बैठने में दिक्कत, गर्दन न संभाल पाना, हड्डी व नसों से संबंधित रोगों, स्त्री रोगों से संबंधित रोगों का इलाज किया गया।
शिविर में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. जागृति सिंह ने हड्डी व नसों से संबंधित रोगियों को एक्सरसाइज करने की बारीकियां समझाईं। कैंप में डॉ. आदित्य नरुला, डॉ. बी.बी सिंह, डॉ. प्रशांत पाल, डॉ. दिव्या पाल समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।