May 1, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
गणतंत्र दिवस के मौके पर जेसीआई कानपुर के सौजन्य से फूलबाग मैदान में देश की शान का प्रतीक 150 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ब्रिगेडियर शब्बारुल हसन, मेजर प्रतीक त्रिपाठी व एमएलसी सलिल विश्नोई ने रिमोट दबा कर तिरंगा झंडा फहराया। रिमोट दबाते ही जेसीआई मेंबर्स ने सारे जहां से अच्छा… गीत गाया तो हर हाथ हवा में लहराते तिरंगे को सैल्यूट करता दिखा।
जेसीआई कानपुर की ओर से 2017 में प्रेसिडेंट अमित अग्रवाल ने फूलबाग मैदान में 150 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित कराया था। हर वर्ष की तरह इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर जेसीआई कानपुर की ओर से ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण होते ही फूलबाग मैदान वंदेमातरम, भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।
जेसीआई प्रेसीडेंट अमरीष सेंगर व सचिव मयंक अग्रवाल ने ब्रिगेडियर शब्बारुल हसन व मेजर प्रतीक त्रिपाठी को बैज लगा कर सम्मानित किया। ध्वजारोहण होते ही आर्मी बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई तो मैदान में मौजूद हर व्यक्ति तिरंगे के सम्मान में उठ खड़ा हुआ।
इस आयोजन के दौरान जेसीआई कानपुर के सभी पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जेसी आशीष सुरेका, अरविंद गुप्ता, गौरव गुप्ता, सुम्मी गर्ग गुप्ता, इशिता अग्रवाल द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में रजत अग्रवाल कोषाध्यक्ष, अतुल अग्रवाल, विनोद गुप्ता, राहुल अग्रवाल मौजूद रहे ।