December 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में राम जानकी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। रविवार सुबह एक पोस्टर मंदिर पर चस्पा मिला। कुछ आसपास की दीवारों पर लगे थे। कुछ जमीन पर बिखरे थे। इसमें मंदिर की देखरेख करने वाले भाजपा नेता और ट्रस्टी की हत्या की धमकी दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची लोकल इंटेलिजेंस यूनिट यानी एलआईयू और पुलिस ने इन पोस्टर को कब्जे में ले लिया। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। राधा कृष्ण मंदिर मेस्टन रोड पर स्थित है। इसके ट्रस्टी रोहित साहू हैं। अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन मंदिर पर बड़ा आयोजन किया गया था। रोहित ने मंदिर में पूजा पाठ कराया था। धमकी भरा पोस्टर मिलते ही डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह और कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल की। आसपास के सीसीटीवी चेक किए। पुलिस ने रोहित साहू की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मंदिर को बम से उड़ाने और हत्या की धमकी देने पर रिपोर्ट दर्ज की है। पोस्टर में लिखा है कि रोहित साहू बेटा अब पानी सिर से ऊपर गुजर चुका है। हम लोगों के दिल को दुखा रहे हो, जश्न मना रहे हो। भाजपा सरकार की वजह से बचे हुए थे, लेकिन अब हम लोग और बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारे दिलों को ठेस पहुंची है। इसका बदला हम जरूर लेंगे। तू अब देख तेरे साथ क्या करते हैं। तू अभी जानता नहीं है, हम लोगों को। तेरा निकलना घर से दूभर कर देंगे। हम लोगों ने बहुत बड़े-बड़े कांड किए हैं। तू इस दुनिया में नहीं रहेगा तो पूजा क्या करेगा। देख तेरी ऐसी सेटिंग लगाता हूं कि तू सीधा ऊपर जाएगा। मेरे पास गोलियां और कट्‌टों की कमी नहीं है। न बम की कमी है। तुझे क्या तेरे पूरे खानदान को मिटाकर रख देंगे। जोर-जोर से स्पीकर बजा रहे हो। अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। तू बेटा बच के रहना तुझे तो नहीं छोड़ेंगे। तेरा मंदिर रहेगा न तू रहेगा। मंदिर बम से उड़ा देंगे। डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि ये मंदिर जहां पर मौजूद है। वहां मिश्रित आबादी रहती है। इस इलाके से कई बार दंगा-फसाद हो चुका है। इसे देखते हुए पुलिस और एलआईयू पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। सीसीटीवी से पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही धमकी देने वाले को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। दोनों समुदाय के लोगों के साथ जल्द ही एक बैठक करके सद्भावना की अपील की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *