December 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के रावतपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर में बाइक सवार लुटेरों ने स्कूल संचालक की पत्नी की चेन लूट ली। इसके बाद धमकाते हुए मौके से भाग निकले। महिला ने शोर मचाया लेकिन लुटेरे विजय नगर की तरफ तमंचा लहराते हुए भाग निकले। सूचना पर पहुंची रावतपुर पुलिस ने जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की तलाश में जुटी है। पनकी सुंदर नगर में रहने वाले निजी स्कूल संचालक प्रशांत मिश्रा ने बताया कि वह पत्नी प्रियंका के साथ मसवानपुर चौराहा स्थित खाटू श्याम मंदिर स्कूटी से गए थे। मंदिर बंद होने के चलते पत्नी और ढाई साल के बेटे को स्कूटी खड़ी करके गेट के पास उतार दिया। इसके बाद मंदिर के बाहर मौजूद लोगों से मंदिर खुलने का समय पूछने लगे। बस इसी दौरान बाइक पर आए दो लुटेरों ने झपट्‌टा मारा और प्रियंका की सोने की चेन लूटकर भाग निकले। प्रियंका ने शोर मचाया और वहां मौजूद लोगों ने पीछा करने का प्रयास किया ।इस पर लुटेरों ने तमंचा ताना तो सभी रुक गए और वह विजय नगर की तरफ भाग निकले। यह पूरी वारदात पुलिस के पिकेट प्वाइंट के पास हुई। सूचना पर रावतपुर थाने की पुलिस जांच करने मौके पर पहुंची। इसके बाद प्रशांत की तहरीर पर लूट की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी। आसपास के करीब एक दर्जन सीसीटीवी खंगाले लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला। रावतपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक करने के साथ ही पुलिस की टीमें घटना के खुलासे जांच कर रही हैं। जल्द ही लुटेरों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *