January 22, 2026

संवाददाता।
कानपुर। नगर के मेजर झकरकटी बस अड्‌डा में एक यात्री की ठंड से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बाबूपुरवा थाने की पुलिस ने शव को जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। यात्री की पहचान जेब में मिले आधार कार्ड से इंदौर निवासी जगदीश के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को मौत की जानकारी दी है। अब परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। एसीपी बाबूपुरवा अमरनाथ यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह एक यात्री बस से उतरने के बाद झकरकटी बस अड्‌डे के प्रतीक्षालय में बैठा हुआ था। अचानक से वह जमीन पर गिर पड़ा और वहां मौजूद लोगों ने जब तक एआरएम और रोडवेज के कर्मचारियों को सूचना दी। तब तक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शरीर ठंडा पड़ गया। सूचना पर बाबूपुरवा थाने की पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की। जेब में मिले आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त इंदौर निवासी जगदीश के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को मौत की जानकारी देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी बाबूपुरवा ने बताया कि प्राथमिक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। बस अड्‌डे के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जिससे  मौत की सही वजह का पता चल सके। जहरखुरानी वाले एंगल पर भी पुलिस की टीम जांच कर रही है। जांच पूरी होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यात्री की मौत की वजह साफ हाे सकेगी। एसीपी बाबूपुरवा ने बताया कि परिजनों से पूछताछ के बाद सामने आया है कि अधेड़ उम्र का व्यक्ति कानपुर नौकरी की तलाश में आया था। लेकिन जहां नौकरी के लिए गया था, वहाँ तबियत खराब होने का हवाला देकर नौकरी पर रखने से मना कर दिया था। इसके बाद युवक वापस इंदौर जाने के लिए बस अड्‌डे पर बस का इंतजार कर रहा था। इस दौरान ही युवक की मौत हो गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News