September 8, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के साढ़ थाना क्षेत्र में बेटे के साथ बाइक से घर वापस लौट रही मां को तेज रफ़्तार ऑटो टक्कर मारते हुए मौके से भाग निकला। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मां को मृत घोषित कर दिया। बेटे को प्राथमिक इलाज कर घर भेजा गया। साढ़ थाना क्षेत्र के रातेपुर गांव निवासी होम गार्ड संतोष दुबे की पत्नी बेटू दुबे 38 अपने बड़े बेटे विष्णु के साथ बाइक से घर वापस जा रही थी। जैसे ही वह थाना साढ़ कस्बे के आगे स्थित कॉरिडोर पावर हाउस के पास पहुंची। तभी सामने से आ रहा तेज रफ़्तार ऑटो बाइक सवार को टक्कर मारते हुए मौके से भाग निकला। हादसे में बाइक सवार मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को सड़क पर पड़ा देखा तो फोनकर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते पर मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मां को मृत घोषित कर दिया। वहीं बेटे को प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया। साढ़ थानध्यक्ष सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। भीतरगांव सीएचसी में डॉक्टरों के द्वारा मां को मृत घोषित करने के बाद बेटे ने फोन कर घर में मां की मौत की सूचना दी। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *