संवाददाता।
कानपुर। अयोध्या से नई दिल्ली वाया कानपुर चल रही वंदेभारत एक्सप्रेस 23 जनवरी मंगलवार से चलने लगी है । रायबरेली रूट पर ट्रैक अपग्रेडेशन के चलते वंदेभारत एक्सप्रेस 16 से 22 जनवरी तक बंद थी। इसके अलावा जिन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया था, वे सभी ट्रेनें भी अपने निर्धारित रूट पर चलने लगेंगी। रेलवे से जारी सूचना के तहत 22425-22426 अयोध्या-नई दिल्ली वाया कानपुर वंदेभारत एक्सप्रेस 16 से 22 जनवरी तक निरस्त थी। दोनों तरफ से संचालन बंद होने से ट्रेनों में रिजर्वेशन करा चुके यात्रियों ने फुल रिफंड करा लिया था या फिर टिकट मॉडिफिकेशन अगली तिथियों में करा लिया था। अब आज से यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद कानपुर होकर चलने वाली 15667 गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस और 15102 एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेनों में एस्कॉर्ट के साथ कड़ी सुरक्षा में रवाना की जाएंगी। हर ट्रेन में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे। इसके साथ ही 25 जनवरी से शुरू हो रही आस्था ट्रेनों में भी आरपीएफ और जीआरपी का एस्कॉर्ट लगाया जाएगा।