
संवाददाता
कानपुर देहात। के सिकंदरा में स्थित महेशपुर गांव की गौशाला में घोर लापरवाही सामने आई है। राजपुर विकास खंड के इस गांव में लाखों रुपये की लागत से बनी गौशाला में पशुओं की देखभाल नहीं की जा रही है।
मौके पर पाया गया कि गौशाला में दो गायें मरणासन्न अवस्था में हैं। एक मृत गाय को दफनाने के बाद भी आवारा कुत्ते शव नोच रहे थे। गौशाला में न चारे की व्यवस्था है, न पानी की और न ही पशुओं के इलाज की कोई सुविधा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान इस मामले में पूरी तरह से लापरवाह हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब ग्राम प्रधान से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में 10 से 15 लाख रुपये की लागत से गौशालाएं बनवाने का निर्देश दिया था। इस योजना का उद्देश्य सड़कों पर घूमते गौवंश को सुरक्षित स्थान प्रदान करना था।
जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल ने कहा कि उन्होंने राजपुर खंड विकास अधिकारी को मौके पर जांच के लिए भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करके व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया है।