
संवाददाता
कानपुर। देहात के पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने जिले में क्षेत्राधिकारियों की नई तैनाती की है। नवागत पुलिस उपाधीक्षक सौरभ कुमार वर्मा को रसूलाबाद का क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है। वे थाना रसूलाबाद और शिवली के अपराध और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे।
राजीव सिरोही को रसूलाबाद से डेरापुर का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। वे आंकिक विभाग का भी कार्यभार देखेंगे। संजय वर्मा को सिकंदरा से अकबरपुर स्थानांतरित किया गया है। उन्हें साइबर अपराध की भी जिम्मेदारी दी गई है। प्रिया सिंह को यूपी 112 का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। वे कार्यालय, एएचटी और चुनाव संबंधी कार्य भी देखेंगी।
आलोक कुमार को यातायात क्षेत्राधिकारी से सिकंदरा का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। वे लाइन्स का भी कार्य देखेंगे। संजय कुमार सिंह भोगनीपुर के क्षेत्राधिकारी पद के साथ यातायात का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
यह सभी बदलाव पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह और तनु उपाध्याय के स्थानांतरण के बाद किए गए हैं।