December 21, 2024

संवाददाता।
कानपुर
। नगर में बच्ची से छेड़खानी करने के आरोपी को भीड़ ने पकड़कर पहले पीटा और फिर पुलिस को बुलाकर आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। आरोपी युवक ग्यारह वर्ष की बच्ची से स्कूल जाने के दौरान रास्ते में रोककर छेड़खानी कर रहा था। मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने पहले उसकी शिनाख्त की। इसके बाद इलाके के लोगों की मदद से दबोचकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। हरबंशमोहाल थाना प्रभारी ने बताया कि बाबूपुरवा निवासी शकील हरबंशमोहाल के सुतरखाना तिराहे पर एक ग्यारह वर्षीय छात्रा को स्कूल जाते समय छेड़खानी की। छात्रा ने पूरे मामले की जानकारी घर पर दी। परिजनों ने पड़ताल करते हुए मौके के सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो शकील के रूप में आरोपी शोहदे की पहचान हुई। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि आरोपी शकील पहले क्षेत्र में ही रहता था, लेकिन कुछ महीने पहले अवैध निर्माण टूटने के बाद बाबूपुरवा में रहने लगा है। शिनाख्त करने के बाद छात्रा के परिजनों ने इलाके के लोगों की मदद से शकील को शनिवार दोपहर दबोच लिया। पिटाई करने के बाद हरबंशमोहाल पुलिस के हवाले कर दिया।हरबंशमोहाल थाना प्रभारी विनीत चौधरी ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी शकील के खिलाफ पाक्सो एक्ट, छेड़खानी समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। रविवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *