December 8, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
नगर के बिधनू विकास खंड की ग्राम पंचायत रमईपुर में स्थित रिसोर्स रिकवरी सेंटर और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का डीडी पंचायत प्रवीना चौधरी और जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार ने सघन निरीक्षण किया।
ये केंद्र गांव में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किए गए हैं। आरआरसी सेंटर गांव से एकत्र होने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग कर खाद बनाने या पुनर्चक्रण योग्य सामग्री के रूप में तैयार करने का कार्य करता है।
निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने केंद्र के संचालन, कूड़ा प्रबंधन की प्रक्रिया और चल रहे कार्यों की प्रगति का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने कार्यरत कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और स्वच्छता मिशन को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया।
यह निरीक्षण स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत पंचायतों में अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस दौरान डीडी पंचायत और डीपीआरओ के साथ एडीओ पंचायत सुरेश चंद्र निगम, सचिव अनिल शर्मा, ग्राम प्रधान पति डॉ. संग्राम सिंह यादव और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।