
संवाददाता
कानपुर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के मरियानी गांव के पास कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला। मछलियों से भरी एक पिकअप फिसलकर बेकाबू हो गई और सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद सड़क पर हजारों मछलियां बिखर गईं और तड़पने लगीं। कुछ ही मिनटों में राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और मछलियां उठाने की होड़ मच गई।
हादसे के दौरान पिकअप में फंसे चालक और खलासी को लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला। गनीमत रही कि दोनों को गंभीर चोट नहीं आई। इस बीच, मछलियां सड़क पर तड़पती रहीं और ग्रामीण उन्हें थैलों में भरकर ले जाते रहे।
सूचना पर चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अधिकांश मछलियां लोग उठा ले गए थे। बताया गया कि पिकअप कन्नौज से मछलियां लेकर कानपुर जा रही थी। मरियानी गांव के पास सड़क फिसलन भरी होने के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।
हादसे के चलते कुछ देर तक हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से पिकअप वाहन को किनारे हटवाया और यातायात सुचारु कराया।






