
आ स. संवाददाता
कानपुर। पनकी में बेखौफ शोहदों ने एक महिला को बीच सड़क खींच लिया और उससे अश्लीलता की। विरोध करने और चीखने पर उसके साथ मारपीट की और उसके बाल भी नोचे। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। महिला वहां से भागकर अपने बहन के यहां पहुंची और डायल-112 पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करके दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
पनकी में रहने वाली महिला ने बताया कि देर शाम वह अपने बहन के यहां से घर आ रही थी। इस दौरान उसे अकेला देखकर बीच सड़क पर बाइक सवार आजाद सिंह चौहान, मृणाल मिश्रा, धीरेन्द्र उर्फ बाबू यादव, मकसूदन सिंह चौहान ने अपने कुछ अन्य साथियो के साथ उसे रास्ते में दबोच लिया। उसने चीखने का प्रयास किया तो मुंह दबा दिया और सड़क किनारे खींचकर अश्लीलता शुरू कर दी। महिला के शोर मचाने पर जब राहगीर दौड़े, तो आरोपी उसके बाल नोचकर मारपीट करने के साथ ही धमकी देते हुए भाग निकले।
यह घटना नहर पट्टी साई मन्दिर के पास की है। इसके बाद महिला किसी तरह वहां से भागकर अपनी बहन के घर पहुंची और उसने डायल-112 पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही डायल-112 के साथ ही पनकी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। युवती की तहरीर पर पुलिस ने पनकी निवासी आजाद सिंह चौहान, मृणाल मिश्रा, धीरेंद्र उर्फ बाबू यादव, मकसूदन सिंह चौहान समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की । पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से वारदात की पुष्टि हुई है। दो आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।
पीड़िता ने बताया कि वह पहले पनकी एसीपी कार्यालय पहुंची थी, जहां पर उसने शिकायत भी की थी। जिसके बाद उसे थाने भेज दिया गया था। पनकी एसीपी से लेकर पुलिस आयुक्त तक को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई थी। उल्टा थाने में उसके पति के खिलाफ ही मुकदमा लिख दिया गया था। आरोप है कि एक सिपाही ने बाबू यादव और उसके भाइयों का पक्ष लेते हुए समझौते का दबाव बनाया था। सिपाही ने ही थाने पर दरोगा से दबाव बनाकर पीड़िता के पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना में शामिल आजाद सिंह चौहान और बाबू यादव होली के दिन पनकी इलाके में हुई युवकों की गैंगवार में फायरिंग करके दहशत फैल चुके हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा भी लिखा था।