आ स. संवाददाता
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट में एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव मे एसआईएस लिमिटेड के मानव संसाधन प्रबंधन टीम द्वारा स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट के तृतीय सेमेस्टर के 10 छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार किया गया। कंपनी ने जिसमें दो विद्यार्थी आयुषी पांडे एवं मृदुल अग्रवाल का मैनेजमेंट ट्रेनी ,सेल्स के पद पर सात लाख प्रतिवर्ष सीटीसी पर चयन किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. सुधांशु पांडिया ने कहा कि एमबीए के अंतिम सेमेस्टर तक सभी छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में कराने के लिए हमारा विभाग प्रतिबद्ध है। इसके लिए समय-समय पर प्लेसमेंट ड्राइव का भी आयोजन किया जाएगा।
सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कैंपस एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव डॉ. विवेक सिंह सचान ने कहा कि विभाग वर्तमान छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट के लिए पूर्व छात्र भी अपना सहयोग देने के लिए लगातार संपर्क में है। इस प्लेसमेंट ड्राइव के अवसर पर डॉ. चारु खान, डॉ. सुधांशु राय एवं डॉ. अपर्णा कटियार आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।