January 21, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
पेपर खराब होने पर बीकॉम ऑनर्स की फर्स्ट ईयर की छात्रा तनिष्का कटियार ने कानपुर विश्वविद्यालय की बिल्डिंग से छलांग लगा दी थी। छात्रा के गिरने से उसे स्पाइनल इंजरी हो गई है। डॉक्टरों ने कहा कि इसमें एमआरआइ करने के बाद उसका ऑपरेशन किया जाएगा।
कानपुर मेडिकल कॉलेज के डॉ. मनीष सिंह की देखरेख में छात्रा को भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रा पीठ के बल जमीन पर गिरी है। इस कारण उसके स्पाइन में गंभीर इंजरी हुई है।
छात्रा का अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन भी कराया गया है। अब स्पाइन का एमआरआई कराना है, क्योंकि इसमें कई नशें  भी दब गई है। ऐसे में ऑपरेशन करना थोड़ा जटिल रहेगा। इसलिए इसे पूरे प्लान के साथ किया जाएगा।  फिलहाल एमआरआइ कराने का प्लान है।
छात्रा ने दो पेज का सुसाइड नोट भी लिखा था। इसमें छात्रा ने खुद के परेशान होने की बात कही है। इसके अलावा उसने ये भी कहा कि मैं और बच्चों की तरह नहीं बन पाई, जिनसे आप मुझे हमेशा कंपेयर करते हैं।
कल्याणपुर गूबा गार्डन निवासी शिशिर कटियार की बेटी तनिष्का कानपुर यूनिवर्सिटी में बीकॉम ऑनर्स की फर्स्ट ईयर की छात्रा है। इन दिनों तनिष्का की परीक्षाएं चल रही थी। छात्रा का एक पेपर खराब हो गया था, जिसके कारण उसने तनाव में आकर शुक्रवार को पहली मंजिल से छलांग लगा दी थी
तनिष्का की मां के मुताबिक, छात्रा ने कुछ दिनों से पढ़ाई के तनाव के कारण घर में भी सबसे बातचीत करनी कम कर दी थी। कई बार बेटी को समझाया भी, लेकिन वह चिड़चिड़ाने लगती थी। मां से कहती थी कि मैं इतना पढ़ती हूं, फिर भी पेपर खराब हो जाता है।