आ स. संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर के साढ़ में बाबा के साथ खेत पर गए मासूम को स्कूली वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 साल के मासूम की मौत हो गई।
साढ़ थाना क्षेत्र के क्योटरा गांव निवासी 7 वर्षीय छोटू पुत्र अनिल अपने बाबा राजेंद्र के साथ खेत पर गया हुआ था। राजेंद्र ने बिरहर साढ़ मार्ग के किनारे खेत बटाई पर ले रखे है। किसी तरह मासूम छोटू खेलते हुए खेत से रोड पर पहुंच गया, इस दौरान यहां से निकल रही एक स्कूली वैन मासूम को टक्कर मारते हुए भाग निकली। हादसे में मासूम बच्चे की मौत हो गई।
मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक छोटू कक्षा एक का छात्र था, जो की गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता था।
साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।