January 21, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
राखी मंडी के प्लास्टिक कबाड़ के गोदामो में भीषण आग लग गई। एक गोदाम में लगी आग धीरे-धीरे पांच गोदामो तक पहुंच गई। टीनशेड से बने गोदामो से आग की लपटे उठने लगी। भीषण आग देखकर लोगों ने फायर विभाग को सूचना दी। मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जूही स्थित राखी मंडी में शनिवार सुबह प्लास्टिक कबाड़ गोदाम में आग लग गई। आग धीरे-धीरे आसपास के बने गोदामो में पहुंच गई। जिसकी वजह से 5 टीन शेड से बने गोदामो को आग ने चपेट में ले लिया।
इलाकाई लोगों ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग तेजी से फैलने की वजह से वह लोग उसे काबू नहीं कर सके। आसपास कई झोपड़ियां भी थी, जिसमें गृहस्थी का सामान था। वहां तक भी आग पहुंच गई। लोगों ने फायर विभाग को सूचना दी।
मौके पर पांच फायर स्टेशनों से 10 दमकल की गाड़ियां पहुंच गई। फायर कर्मियों ने तेजी से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। एक घंटे की मशक्कत के बाद पूर्ण रूप से आग पर काबू पाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया की मिनी कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी। राखी मंडी स्थित कबाड़ गोदाम में आग लगी थी। इसके बाद लाटूश रोड,फजलगंज, गोविंद नगर, बाबू पुरवा फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां पहुंची थी  । मौके पर 10 दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। गोदाम टीन शेड के बने हुए थे, जिसमें रखा सामान जलने से नुकसान हुआ है। किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।