January 21, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
नगर के चकेरी में एटीएम मशीन से रुपए निकालने गए एक दारोगा के शातिर ठग ने 40 हजार रुपए पार कर दिए। दारोगा का एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया था। इस दौरान एक युवक ने कार्ड निकालने में मदद करने के बहाने उनका कार्ड बदल दिया। वहां से दारोगा के जाते ही शातिर ने खाते से 40 हजार रुपए निकाल लिए।
अहिरवां के संजीव नगर द्वितीय निवासी रामप्रकाश यादव दारोगा हैं और वर्तमान में प्रयागराज कुंभ मेले में उनकी ड्यूटी लगी है। रामप्रकाश रात को पत्नी सीमा के साथ कार से एक शादी समारोह में जाने के लिए घर से निकले थे। वह रामादेवी पहुंचकर वहां पर बैंक आफ इंडिया के एटीएम से रुपए निकालने लगे।
इस दौरान उनका कार्ड मशीन में फंस गया। वहां पहले से ही एक लड़का मौजूद था, जिसने वहां लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की सलाह दी। इसपर दारोगा ने उस नंबर पर कॉल की तो बात करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर कहा कि परेशान न हो अगले दिन यही से आकर अपना एटीएम कार्ड ले लेना।
ठग की बातो में आकर रामप्रकाश मौके से चले गए। इसके बाद चार बार में उसके खाते से 40 हजार रुपए निकल लिए। दारोगा रामप्रकाश के मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उनको अपने साथ ठगी होने के पता चला।
तब पीड़ित ने मामले की सूचना चकेरी थाने में दी। इसके बाद पुलिस ने दारोगा की तहरीर के आधार पर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश करनी शुरू कर दी। 

चकेरी थाना प्रभारी ने बताया कि दारोगा की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।