आ स. संवाददाता
कानपुर। जिला एवं सत्र न्यायालय, कानपुर नगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें आपराधिक शमनीय वाद, वैवाहिक वाद, सिविल वाद, मोटर–दुर्घटना वाद, राजस्व वाद, आरबीट्रेशन वादों के साथ- साथ बैंक व बीमा कम्पनी में लम्बित वादों को प्री-लिटिगेशन स्तर पर सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया।
जनपद न्यायाधीश, कानपुर नगर प्रदीप कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया। जनपद न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जाए।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, नोडल अधिकारी ऱाष्ट्रीय लोक अदालत एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित जनपद न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण व बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
इस लोक अदालत में न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण द्वारा कुल …61816…वादों का निस्तारण कर कुल रु. 24,72,28,643 धनराशि वसूल की गयी। बैंक व टेलीकाम कम्पनी द्वारा 821 मामलों का निस्तारण कर कुल रु.5,58,80,557 की धनराशि वसूल की गयी।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत का संचालन विनय सिंह, नोडल अधिकारी, लोक अदालत एवं शुभी गुप्ता, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कानपुर नगर द्वारा किया गया।