
आ स. संवाददाता
कानपुर । फजलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पेंट फैक्ट्री में आग लग गई। आग की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां पहुंची। मौके पर फायर अधिकारी भी पहुंच गए। पेंट फैक्ट्री में आग लगने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया।
फैक्ट्री के टॉप फ्लोर में जहां पैकिंग करने का सामान रखा हुआ था। उस फ्लोर में आग लगने से धीरे-धीरे वह पूरे फैक्ट्री में फैल रही थी। लेकिन समय रहते फायर विभाग ने आग पर काबू पा लिया। आग इतनी भयानक थी की तकरीबन एक किलोमीटर दूर से आसमान में धुआं उठता हुआ दिखा ।
फजलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेंट की फैक्ट्री में दोपहर तकरीबन 12:30 बजे आग लग गई। फैक्ट्री के टॉप फ्लोर से धुआं उठते देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। उस वक्त फैक्ट्री में कर्मचारी भी मौजूद थे। तत्काल फायर विभाग को सूचना दी गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और फायर कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।
पेंट फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी बाहर निकाल कर भाग निकले। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया की पेंट की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना के बाद उसे गंभीरता से लिया गया। मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनो से दमकल की गाड़ियां रवाना की गई।
दीपक शर्मा ने बताया कि फैक्ट्री के टॉप फ्लोर में जहां गत्ते और पैकिंग का सामान रखा हुआ था। वहां आग लगी थी। समय रहते आग को बुझा लिया गया, अगर आग पूरी फैक्ट्री में फैल जाती तो भयानक रूप ले सकती थी। इस घटना में किसी भी प्रकार की कोई भी जनहानि नहीं हुई है।